Solved Site Down or Unavailable Google Adsense Error (Hindi)

Solved Site Down or Unavailable Google Adsense Error (Hindi)

Google AdSense : Site Down or Unavailable Error


नमस्कार साथियों एसईओ फॉर ब्लॉग (Seo 4 Blog) पर आप का स्वागत है। अगर आप ब्लॉगर हैं और अपने ऐडसेंस अप्रूवल (AdSense Approval) के लिए आवेदन किया है लेकिन आपका आवेदन साइट बंद है या मौजूद नहीं (Site Down or Unavailable) रीजन के कारण अस्वीकार (Disapprove) कर दिया जाता है। तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम इस पोस्ट के माध्यम से साइट डाउन और अनअवेलेबल के कारण आने वाले रिजेक्शन से संबंधित पहलुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी साझा करें करेंगे। जिससे आप अपनी साइट पर उन त्रुटियों को दूर कर पुनः ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर अप्रूवल पा सकोगे।


Site Down or Unavailable का error क्यों आता है

ऐडसेंस अप्रूवल के लिए किए गए आवेदन को साइट डाउन ओर अनअवेलेबल त्रुटि के कारण कर दिया जाता है। इस त्रुटि के आने के कई कारण हो सकते हैं अलग-अलग साइड में अलग-अलग प्रकार की त्रुटि होती हैं। जिसकी वजह से गूगल आपका ऐडसेंस आवेदन रद्द कर देता है।
जब भी आप लोग बनाते हैं तो जाने अनजाने कुछ महत्वपूर्ण फैक्टर छूट जाते हैं और  जिन्हें आप गूगल ऐडसेंस के लिए आवेदन करने के बाद सही करते हैं। ऐसी स्थिति में आपकी साइड में Site Down or Unavailable त्रुटि के कारण गूगल आपका ऐडसेंस आवेदन अस्वीकार करता है। यह त्रुटिया निम्नलिखित हो सकती है।


  1. आपकी साइट www के साथ गुगल पर मौजूद  है और आप बिना www के आवेदन कर देते हैं। तो गूगल आपकी साइट को तक पहुंच नहीं पाते जिस वजह से Site Down or Unavailable त्रुटि के गूगल ऐडसेंस अप्रूवल देने से पहले इस त्रुटि को सुधार करने का कहता है।
  2. आपने साइट बनाते समय http प्रोटोकॉल में साइट को लाइव किया और साइट मैप भी जनरेट कर लिया लेकिन ऐडसेंस आवेदन (AdSense approval application) के पश्चात SSL CERTIFICATE अपने ब्लॉग पर सक्रिय कर देते हैं। आपकी साइट तो http प्रोटोकॉल में है लेकिन SSL CERTIFICATE सक्रिय करते ही आपका ब्लॉग http से https में दिखाई देने लगता है। जिससे SSL CERTIFICATE ERROR के कारण आपकी साइट down or unavailable हो जाती है।
  3. Url प्रमालिंक चेंज व URL रिडायरेक्ट

जब आप गुगल ऐडसेंस आवेदन के बाद किसी पोस्ट के परमालिंक को चेंज कर देते और उसे अन्य url पर रिडायरेक्ट कर देते हैं तो ऐसी स्थिति में भी आपकी साइट डाउन या अनएवेलेबल बता दिया जाता है।


Site Down or Unavailable त्रुटि को कैसे सही करें और पुन: Adsense Approval के लिए आवेदन करें

1.
www.urdomain.com or @urdomain.com
सबसे पहले आप डोमेन को गूगल में चेक करें कि वह www के साथ इंडेक्स है या www बिना इंडेक्स है।
गूगल पर अपनी साइट इंडेक्स चेक करने के लिए कृपया निम्नलिखित था फॉर्मेट का अनुसरण करें।
दिए गए लिंक कॉपी कर site:www.yourdomain.com
और लाल रंग में लिखे yourdomain को अपने डोमेन नेम से रिप्लेस करके ही गूगल में सर्च करना है।

2
SSL CERTIFICATE Error

जब एसएसएल सर्टिफिकेट एरर (SSL CERTIFICATE Error) की वजह से गूगल ऐडसेंस आवेदन रिजेक्शन आता है तो आपको गूगल सर्च कंसोल पर जाकर पुनः साइटमैप में एक जनरेट करना है। इसके पश्चात दोबारा से ऐडसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं

3.
Robots Text
दिए गए लिंक https://www.yourdomain.com/robots.txt कॉपी करें yourdomain की जगह अपनी वेबसाइट का लिंक रिप्लेस करें। इसके पश्चात अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड से सेटिंग पर जाएं और मैं उसको नीचे स्क्रोल करते हुए क्रॉलर और इंडेक्स की सेटिंग के अंदर पसंद के मुताबिक robots.txt चालू करें पर क्लिक करें। अब कस्टम robots.txt में कॉपी किए कोड को पेस्ट कर सेव कर दें।

चरणबद्ध तरीके से इस प्रक्रिया को अपनाकर आप अपने ब्लॉग की संपूर्ण सेटिंग सही करें ताकि दोबारा से site down or unavailable की वजह से आपका अप्रूवल न मिले।
इस संपूर्ण प्रक्रिया के पश्चात पश्चात पुनः गूगल ऐडसेंस अकाउंट में जाएं और साइटें पर जाकर अपनी साइट पर क्लिक कर
मैं पुष्टि करता/करती हूं कि मैंने yoursite.com पर हुए नीति उल्लंघन ठीक कर दिए हैं 
के सामने दिए गए चेक मार्क पर क्लिक करें और समीक्षा के लिए अनुरोध करें। ऐसा करने के पश्चात निश्चित 5-6 दिनोंं में ही आपकी साइट को गुगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा।

इस प्रकार हमने इस पोस्ट में जाना विस्तृत रूप से जाना की जब Site Down or Unavailable की वजह से आपकी साइट पर एडसन अनुमोदन नहीं मिले तो अपनी त्रुटियों को सुधार कर पुनः आवेदन AdSense Approval कैसे प्राप्त करें आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी आपसे अनुरोध है यह पोस्ट अपने उन्हें साथियों के साथ अवश्य साझा करें जो ब्लॉगिंग से नए-नए जुड़े हैं और भविष्य में ऐडसेंस अप्रूवल लेंगे। ताकि वह ऐसी त्रुटि का सामना न करते हुए सरलता से ऐडसेंस अनुमोदन प्राप्त कर सकें।

0/Post a Comment/Comments