Google Adsense : Getting Your Site Ready To Show Ads | अपनी साइट को विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार करना

 Google Adsense : Getting Your Site Ready To Show Ads | अपनी साइट को विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार करना


नमस्कार पाठकों, SEO4BLOG पर आपका हार्दिक स्वागत है। आज की ब्लॉग पोस्ट हम बात करेंगे गूगल ऐडसेंस अप्रूवल की कॉमन समस्या (Getting Your Site Ready To Show Ads) को कैसे हल करें। इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि हम इस पोस्ट में Step by step बताएंगे कि अगर ऐडसेंस अप्रूवल के लिए साइट सबमिट करने के बाद कई दिनों से आपका गूगल ऐडसेंस अप्रूवल स्टेटस (Google Adsense Approval Status)  गेटिंग योर साइट रेडी टू शो एड्स दिखा रहा है तो क्या करें जिससे गूगल ऐडसेंस सेटिंग आपकी साइट का रिव्यू 24 घंटे के अंदर करें।


Getting Your Site Ready To Show Ads

अपनी साइट को विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार करना: बहुत सारे Blogger अपने blog पर AdSense ad लगाकर रेवेन्यू जेनरेट करना चाहते हैं। लेकिन AdSense approval के लिए आवेदन करने के पश्चात नए ब्लॉगर को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्हीं कठिनाइयों में से एक Getting Your Site Ready To Show Ads है। दर्शन दरअसल कभी-कभी कुछ ब्लॉगर्स को ऐडसेंस अप्रूवल के लिए आवेदन करने के पश्चात कई दिनों तक गूगल ऐडसेंस की तरफ से कोई प्रत्युत्तर नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में उन्हें अपने ऐडसेंस अकाउंट के ऐडसेंस अप्रूवल स्टेटस में निरंतर Getting Your Site Ready To Show Ads दिखाई देता है। इस पोस्ट में हम विस्तार पूर्वक आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप इस समस्या से निदान पा सकते हैं। आप चरणबद्ध तरीके से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी साइट को अधिकतम 48 घंटों के अंदर अप्रूवल करवा सकते हैं। 


Getting Your Site Ready To Show Ads :

Step 1:

सर्वप्रथम अपने मोबाइल या डेक्सटॉप पर किसी भी ब्राउज़र में Google AdSense ऑफिशियल साइट को विजिट करें और अपना account login करें।

Google Adsense : Getting Your Site Ready To Show Ads [Hindi]



Step 2: 

अब Left Site के ऊपरी छोर पर दिए गए नेविगेशन बार पर क्लिक करें और उसमें प्रदर्शित हुए विकल्पों में से Feedback पर क्लिक करें।

Google Adsense : Getting Your Site Ready To Show Ads [Hindi]



Step 3:

जैसे ही आप Feedback पर क्लिक करेंगे एक नया इंटरफेस आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा जिसमें आप अपना Feedback लिखें व screenshot के ऑप्शन पर चेक मार्क करने के पश्चात अपना फीडबैक सबमिट करें। 

Google Adsense : Getting Your Site Ready To Show Ads [Hindi]



Google Adsense Feedback  नमूना नीचे दिया गया है जिसे कॉपी करके सबमिट कर सकते हैं।


Hi AdSense team,

I have apply for Google AdSense for my website 12 days ago but it is still pending review. Om working on the site actively and producing best quality content. Kindly review my site and approve it as soon as possible. Looking for a positive response.

Regards

YOUR NAME


ध्यान दें : दिए गए नमूने में आप दिनों की संख्या को अपने submission के अनुसार का कांउट रिप्लेस करें। Your Name की जगह अपना नाम लिखें।


जब आप इस प्रक्रिया को अनुसरण कर अपने Adsense Account से Feedback सबमिट करेंगे तो निश्चित ही आपकी साइट AdSense Team की तरफ से रिव्यू कर 24 घंटों के अंदर आपको ई-मेल पर सूचित कर दिया जाएगा कि आपकी साइट ऐडसेंस अप्रव्ड हुई है या आपकी साइट पर ऐडसेंस अनुमोदन से पहले कुछ इस इश्यूज को फिक्स करने होंगे (You need to fix some issues before your site is ready for AdSense). इस प्रकार इस पोस्ट में हमने जाना कि अगर ऐडसेंस अनुमोदन के लिए आवेदन के पश्चात कई दिनों से AdSense approval status में अपनी साइट को विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार करना (Getting Your Site Ready To Show Ads) दिखा रहा है तो हम किस प्रकार से 24 घंटों के अंदर ऐडसेंस की तरफ से हमारी साइट रिव्यू करवा सकते हैं। आशा है यह जानकारी आपके लिए रूचिकर व उपयोगी सिद्ध होगी। इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें जो एडसेंस से संबंधित इस प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं।

नवीनतम अपडेट के लिए बने रहे  Seo4Blog के साथ, हम निरंतर आपके लिए Blogging से संबंधित ऐसी ही पोस्टें साझा करते रहेंगे।


इसे भी पढ़ें:

0/Post a Comment/Comments